पानी कनेक्शन के लिए रूपये लेने का लगाया आरोप
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकासखंड बीरोंखाल के अंर्तगत नाकुरी गांव के ग्रामीणों को जल जीवन मिशन के तहत घरेलू पानी कनेक्शन लेने के लिए एक सौ पचास रुपये देने पड़ रहे हैं। जिससे ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों में भारी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों विभाग से मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
नाकुरी प्रधान सुनीता देवी ने बताया कि उनके गांव के लिए जल संस्थान पौड़ी द्वारा जल जीवन मिशन के तहत ताछीखाल-नाकुरी पेजजल योजना के लिए 96 लाख रुपये स्वीकृत हैं। ग्रामीणों का आरोप हैं कि उन्हें कनेक्शन लेने लिए एक सौ पचास रुपये देने पड़ रहे हैं। उधर, जल संस्थान के अवर सहायक अभियंता सौरभ पांडे ने बताया कि कनेक्शन लेने के लिए सौ रुपये का स्टांप पेपर, पच्चीस रुपये का फार्म, एक रुपये में कनेक्शन दिया जाना हैं। यदि ठेकेदार ग्रामीणों से अधिक पैसे ले रहा होगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर काला, जयकृत भंडारी, मालिनी, हीरा सिंह बिष्ट, प्रमोद नेगी, महेश गिरि, भवान नेगी, जयदीप रावत आदि मौजूद रहे।