चौबट्टाखाल विस का संदणियां गांव आज भी सड़क सुविधा से वंचित
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : द्वारीखाल ब्लाक के संदणियां गांव के ग्रामीण पिछले लंबे समय से गांव को सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से जोड़ने की मांग कर रहे है, लेकिन अभी तक इन ओर ध्यान नहीं दिया गया है। सड़क सुविधा न होने से गांव से लगातार पलायन हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि लोनिवि मंत्री की विधानसभा होने के बाद भी अभी तक गांव सड़क सुविधा से नहीं जुड़ पाया है। उन्होंने जल्द ही गांव को सड़क से जोड़ने की मांग उठाई है।
एक ओर तो सरकार गांवों को सड़क से जोड़ने की बात कर रही है, वहीं चौबट्टाखाल विधानसभा में अभी भी कई गांव ऐसे है, जो सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से भी नहंीं जुड़ पाए है। स्थानीय ग्रामीण एवं वरिष्ठ राज्य निर्माण आंदोलनकारी विक्रम सिंह रावत ने बताया कि पिछले लंबे समय से गांव को सड़क सुविधा नहीं मिलने से ग्रामीण परेशान हैं। सड़क सुविधा नहीं होने से ग्रामीणों को 5 किमी. पैदल चलकर आवाजाही करनी पड़ती है। कई बार शासन से लेकर प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी गांव को सड़क सुविधा नहीं मिल पा रही है। जिससे ग्रामीणों में नाराजगी भी बनी हुई है। बताया कि गांव में सड़क सुविधा नहीं होने से पलायन हो रहा है। कहा कि लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज की विधानसभा के बाद भी यह गांव सड़क सुविधा के लिए तरस रहा है। उन्होंने जल्द ही लोनिवि मंत्री से गांव को सड़क से जोडने की मांग की है।