वार्षिकोत्सव में निकलेगी महाराज अग्रसेन की डोली
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री युवा वैश्य अग्रवाल सभा ने महाराज अग्रसेन के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम पर अग्रसेन डोली निकालने का निर्णय लिया है। इस दौरान आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि अग्रकुल शिरोमणि अग्रसेन महाराज का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। जानकारी देते हुए सभा के महासचिव सुमित महावीर सिंघल ने बताया कि वर्तमान में नजीबाबाद चौराहे पर लगी अग्रसेन की प्रतिमा का सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है। कहा कि 15 अक्टूबर को सभा की ओर से बेस अस्पताल में फल वितरण कार्यक्रम भी चलाया जाएगा। इस मौके पर प्रतीक सिंघल, संदीप गोयल, रोहन गर्ग, आकाश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।