नैनीताल बैंड स्टैंड के पहले चरण का ट्रीटमेंट पूरा हुआ
नैनीताल(आरएनएस)। नैनीताल के प्रसिद्घ बैंड स्टैंड के ट्रीटमेंट का पहला चरण पूरा कर लिया गया है। बैंड स्टैंड की बुनियाद को पूरी तरह से नए रूप में तैयार किया है। अब दूसरे चरण में पूरे बैंड स्टैंड परिसर को नई टाइल्स बिछाने और यहां पर पानी की निकासी के लिए नालियों को बनाने का काम शुरू होगा। दिसंबर से बैंड स्टैंड पर्यटकों के लिए खोलने की योजना है। सितंबर 2022 में नैनीताल का प्रसिद्घ बैंड स्टैंड में का करीब 50 मीटर हिस्सा धंस गया था। खतरे को देखते हुए प्रशासन ने इस पूरे इलाके को सील कर दिया गया था। सिंचाई विभाग ने बैंड स्टैंड के ट्रीटमेंट का काम शुरू किया था। जिसके लिए करीब 75 लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया था। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता डीडी सती ने बताया कि छह महीनों में बैंड स्टैंड के टूटे करीब 50 मीटर हिस्से की पूरी बुनियाद को बना दिया गया है। जितना हिस्सा धंसा था उसे पूरी तरह से ठीक कर दिया गया है। अब पानी की निकासी के लिए नालियां और टाइल्स बिछाने का काम किया जाएगा।