एसडीएम ने किया कर्णप्रयाग कोतवाली निरीक्षण
चमोली)। बुधवार को एसडीएम कमलेश मेहता ने कोतवाली का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान कोतवाली परिसर में वाहनों के लिए नई पार्किंग सहित जर्जर भवनों की मरम्म्त एवं पुराने भवनों के जीर्णोद्घार सहित आवास निर्माण के प्रस्ताव भेजने की बात कही। एसडीएम कमलेश मेहता ने निरीक्षण के दौरान थाने के अभिलेखों के साथ-साथ थाने के प्रशासनिक भवन तथा आवासीय भवनों, कर्मचारियों के बैरक तथा हवालात, भोजनालय का भौतिक रूप से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी द्वारा थाने के अभिलेखों में की जाने वाली प्रविष्टियों को अपडेट करने के निर्देश दिए। थाना परिसर में वाहनों की पार्किंग तथा नए आवासीय भवनों का प्रस्ताव तैयार कर भेजने के निर्देश दिये गये। अपराध नियंत्रण हेतु निरोधात्मक कार्यवाही करने, लंबित मामलों को शीघ्र निस्तारण करने, लंबित पंचायत नामों से संबंधित परीक्षण हो चुके मालों के निस्तारण, मालखाने में लंबित मालों के शीघ्र निस्तारण की कार्यवाही करने, तथा स्वयं के स्तर से निस्तारित होने वाले मालों की सूची उपलब्ध कराने हेतु ,थाना क्षेत्र में दुर्घटना संभावित स्थानों को चिन्हित कर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षात्मक निर्माण कार्य कराए जाने हेतु नगर पालिका कर्णप्रयाग से पत्राचार करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कोतवाल डीएस रावत, एसएसआई पंकज कुमार, कोतवाली के सभी उप निरीक्षक, कर्मचारी गण आदि मौजूद रहे।