छात्र संघ चुनाव आज, 6824 छात्र-छात्राएं करेगें मतदान
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिड़ला परिसर में छात्रसंघ चुनाव के लिए शनिवार को होने वाले मतदान के लिए विवि प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर दी गई हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त संख्या में पुलिस एवं पीएसी के जवान मुस्तैद रहेंगे। मतदान में करीब 6824 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।
मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. ओके बेलवाल ने कहा कि केवल वही छात्र-छात्राएं मतदान कर सकेंगे जिनका नाम मतदाता सूची में होगा। मतदाता छात्रों को अपने साथ परिचय पत्र लाना आवश्यक होगा। परिचय पत्र में नियंता मंडल के सदस्यों के हस्ताक्षर और मुहर के बिना किसी भी छात्र को मतदान केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी छात्र-छात्रा को मतदान स्थल तक मोबाइल नहीं ले जाने दिया जाएगा। मतदान के लिए 14 बूथ बनाए गए हैं। मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगी। अपरान्ह 2 बजे के बाद एसीएल सभागार में मतगणना शुरू होगी। मतगणना संपन्न होते ही चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। गढ़वाल विवि के मुख्य नियंता प्रो. बीपी नैथानी ने कहा कि चुनाव के दौरान नियंता मंडल व अनुशासन समिति की पूरी नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी। (एजेंसी)