गुलदार की धमक से लोगों में दहशत
श्रीनगर गढ़वाल : नगर निगम क्षेत्र में भी गुलदार लोगों को डरा रहा है। निगम के वार्ड नम्बर तीन रेवड़ी घसिया महादेव में गुलदार का चहलकदमी दिखाई देने से स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। इस संदर्भ में रेवड़ी घसियामहादेव निवासी रोहित कुमार ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि रेवड़ी घसियामहादेव में स्ट्रीट लाइट न होने और क्षेत्र में बड़े-बड़े झाड़ व पेड़ होने के कारण झाड़ियों के भीतर गुलदार होने का भय बना हुआ रहता है। साथ ही गुलदार ने कई बार पालतू जानवरों पर हमला कर उन्हें मार दिया है। उन्होंने उपजिलाधिकारी श्रीनगर से तत्काल प्रभाव से स्थानीय लोगों की सुरक्षा को देखते हुए स्ट्रीट लाइट लगवाये जाने और झाड़ियों को कटवाये जाने की मांग की है। (एजेंसी)