समूह मेले का होगा आयोजन, हस्तशिल्प सहित विभिन्न उत्पदों की लगेगी प्रदर्शनी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: शहर में समूहों का मेला आयोजित किया जा रहा है। जिसमें चार जिलों से करीब 45 समूह प्रतिभाग करेंगे। इस कार्यक्रम में समूहों की ओर से बनाए जा रहे हस्तशिल्प सहित विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस प्रकार के आयोजन करने वाला पौड़ी दूसरा जिला है। मेले का उद्घाटन शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल करेंगे।
प्रदेश के शहरी विकास मंत्रालय की पहल पर इस बार पौड़ी में समूहों का मेला लग रहा है। इससे पूर्व यह मेला हरिद्वार में आयोजित किया गया। मेले को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए नगर पालिका की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। पालिका की ओर से शहर के बस स्टेशन की छत पर मेले को लेकर स्टॉल व पंडाल आदि को बनाया जा रहा है। पालिका के अधिशासी अधिकारी गौरव भसीन ने बताया कि समूहों का मेला मंगलवार 17 अक्तूबर को आयोजित होना है। जिसमें मुख्य अतिथि शहरी विकास मंत्री होंगे। बताया कि मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्थानीय उत्पादों के साथ साथ समूहों की ओर से बनाए जा रहे उत्पादों को विपरण की सुविधा मुहैया कराना है। उन्होंने बताया कि मेले में पौड़ी, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग व टिहरी जिलों के 45 महिला स्वयं सहायता समूह हिस्सा लेंगे। बस अड्डे की नव निर्मित छत पर स्टॉलों को बनाया जा रहा है। बताया कि मेला एक दिवसीय होगा।