जीत सिंह पटवाल 16वीं बार बने जीएमओयू के अध्यक्ष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जीत सिंह पटवाल को 16वीं बार जीएमओयू के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। इस दौरान नव नियुक्त पदाधिकारियों ने जीएमओयू को बेहतर मुकाम पर पहुंचाने का संकल्प लिया।
जीएमओयू लि.के प्रधान कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें लगातार 16वीं बार जीत सिंह पटवाल को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई। जीत सिंह पटवाल ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य कंपनी के हितों को लेकर कार्य करना है। इसके लिए वह कई योजनाएं भी तैयार कर रहे हैं। इस मौके पर जीएमओयू लि. कर्मचारी संघ के अध्यक्ष गोपाल सिंह रावत, अमरपाल सिंह नेगी, राकेश चंद्र डबराल, भाष्करानंद भारद्वाज, यशवंत सिंह, कुंवर सिंह रावत, हर्ष सिंह रावत, नरेंद्र सिंह नेगी, विपिन सिंह, संजय कुमार बड़थ्वाल, अर्जुन सिंह रावत आदि मौजूद रहे।