जम्मू तवी एक्सप्रेस संचालित करने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोटद्वार से जुड़े पूर्व सैनिकों ने केन्द्र सरकार से तत्काल प्रभाव से सेवारत सैनिकों के हित में जम्मू तवी एक्सप्रेस सेवा संचालित करने की मांग की है। पूर्व सैनिकों ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण यातायात के सभी साधन बंद है, ऐसे में सेवारत सैनिक वाहन बुक करवाकर ड्यूटी पर पहुंच रहे है। जिस कारण उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल ने स्टेशन मास्टर कोटद्वार के माध्यम से केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को उक्त मांग को लेकर ज्ञापन भेजा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य सैनिक बाहुल्य राज्य है। कोराना महमारी के चलते यातायात के साधन न होने से राज्य के सेवारत सैनिक चालीस-चालीस हजार रूपये देकर टैक्सी के माध्यम से ड्यूटी स्टेशन तक पहुंच रहे है। सैनिकों के हित में नजीबाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश से चलने वाली जम्मू तवी के अलावा अन्य राज्यों से चलने वाली टे्रनों को भी संचालित किया जाय। उन्होंने कहा कि कोटद्वार रेलवे स्टेशन की स्थापना अंग्रेजी शासनकाल में वर्ष 1889-90 में हुई। लेकिन अभी तक इस स्टेशन का विकास नहीं हो पाया है। देहरादून स्टेशन की तर्ज पर कोटद्वार रेलवे स्टेशन का विस्तार एवं सौंदर्यीकरण किया जाय। कोटद्वार से देहरादून के लिए अलग से लोकल ट्रेन चलाई जाए। हावड़ा की ओर जानी वाली ट्रेन में कोटद्वार से डिब्बे फिर से लगाए जाय। ज्ञापन देने वालों में कैप्टन सीपी डोबरियाल, अनूप बिष्ट, सुभाष कुकरेती, बलवान सिंह रावत, उमेद सिंह चौधरी, सुरेश रावत, सूरवीर सिंह खेतवाल, कैप्टन सीपी धूलिया, एसके नौगांई आदि शामिल थे।