सरकारी स्कूल में किताबें न बैठने को कक्षाएं
हल्द्वानी। ओखलकांडा विकासखंड के राजकीय इंटर कलेज पटरानी के विद्यार्थियों को अब तक किताबें नहीं मिल सकी हैं। नया भवन बनने के बावजूद दो कक्षाओं के विद्यार्थियों को जमीन पर बिठाकर पढ़ाया जा रहा है। पीटीए अध्यक्ष अंजू देवी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विधायक राम सिंह कैड़ा से इसकी शिकायत की है। विधायक को भेजे शिकायती पत्र में कहा गया है कि राइंका पटरानी में विद्यार्थियों को पुस्तकें न मिलने से अभिभावकों में रोष व्याप्त है। पीटीए अध्यक्ष अंजू देवी ने कहा कि अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। शिक्षा विभाग की लापरवाही से विद्यार्थियों का भविष्य खराब हो रहा है। कहा कि लापरवाही का आलम ये है कि नया भवन बनने के बावजूद विद्यार्थियों को जमीन पर बिठाकर कक्षाएं पढ़ाई जा रही हैं। उन्होंने चेताया कि यदि जल्द शिक्षा विभाग ठेकेदार से भवन को हस्तांरित कर उसमें कक्षाएं संचालित नहीं कराता है तो सभी अभिभावकों को साथ लेकर धरना प्रदर्शन और तालाबंदी की जाएगी। पत्र भेजने वालों में पीटीए अध्यक्ष के अलावा कौंता स्वयं सहायता समूह की रेखा देवी, क्षेपं सदस्य पटरानी बिशन परगांई, प्रधान दया किशन आदि के भी हस्ताक्षर हैं।