रावण ने किया माता सीता का हरण
दुगड्डा में आयोजित रामलीला का सातवां दिन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रामलीला कमेटी की ओर से दुगड्डा में आयोजित रामलीला के सातवें दिन सीता हरण का मंचन किया गया। इस दौरान रामलीला का मंचन देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी।
लीला का आरंभ यमकेश्वर विधानसभा विधायक रेनू बिष्ट और गाजियाबाद के डिप्टी मेयर राजीव शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। विधायक रेनू बिष्ट ने अपने संबोधन में लीला की प्रशंसा करते हुए सभी कलाकारों और पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात माता के भजनों से लीला का आरंभ किया गया। लीला में राम, लक्ष्मण व सीता का शबरी व मुनि अत्रि के आश्रम से पंचवटी में पहुंचना, पंचवटी में सूर्पनखां का प्रवेश करना और राम लक्ष्मण को विवाह के लिए कहना और सीता को डराना, लक्ष्मण का सूर्पनखां के नाक व कान काटना, सूर्पनखां का यह वृत्तांत खर और दूषण को बताना, खर व दूषण का राम लक्ष्मण से युद्ध में मारा जाना, सूर्पनखां का रावण के पास जाना, रावण का सीता हरण करना और रावण जटायु युद्ध तक की लीला का मंचन किया गया। लीला संपन्न कराने में नितेश ठाकुर, संजीव कोटनाला, प्रदीप बडोला, राहुल जैन और वीरेंद्र शाह ने भी सहयोग दिया।