फल, सब्जियों को अनलाइन बेचने की सलाह दी

Spread the love

रुद्रपुर। जीबी पंत षि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में समेटी उत्तराखंड प्रसार शिक्षा निदेशालय की ओर से आयोजित तीन दिवसीय बाजार आधारित प्रसार प्रशिक्षण का समापन हो गया है। विशेषज्ञों ने षकों फलों, सब्जियों को अनलाइन बेचने की सलाह दी। ड. जय प्रकाश जायसवाल ने कहा कि षक, मडुवा, मादिरा, गहत, रामदाना, उगल, गडेरी, माल्टा, कीवी, सेब आदि के अनलाइन विपणन से लाभ कमाया जा सकता है। प्रशिक्षण के दौरान विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने बाजार आधारित प्रसार-परिचय एवं वर्तमान परिदृश्य में महत्व, बाजार सूचना तंत्र एवं उत्पाद विपणन, षि विपणन-समस्या एवं समाधान, कुक्कुट पालन में बाजार आधारित प्रसार का महत्व, दुग्ध उत्पादों में बाजार आधारित मूल्यवर्धन, हस्तशिल्प उत्पादों का बढ़ता बाजार, षि विपणन में एगमार्क एवं ई-नाम की भूमिका और मोटे अनाजों की वैज्ञानिक खेती के बारे में व्याख्यान दिया गया। प्रशिक्षण में नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ एवं ऊधम सिंह नगर के षकों ने प्रतिभाग किया। षकों को प्रमाण पत्र बांटे गए। संचालन ज्योति कनवाल ने किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *