तिलपात्र, यज्ञ, हवन एवं भण्डारे के साथ हुआ श्री रामलीला महोत्सव का समापन
अल्मोड़ा। श्री भुवनेश्वर महादेव मंदिर एवं रामलीला समिति कर्नाटक खोला अल्मोडा में आयोजित श्री रामलीला महोत्सव 2023 के समापन के अवसर पर दस दिवसीय रामलीला तथा दो दिवसीय महिलाओं द्वारा मंचित रामलीला का तिलपात्र व विशाल भंडारा मंदिर परिसर में आहूत किया गया। तिलपात्र रामलीला के पश्चात की एक आवश्यक प्रक्रिया है जिसमें पौराणिक किरदारों का अभिनय कर रहे कलाकार तिलपात्र के माध्यम से मृत आत्माओं की शान्ति एवं अभिनय के दौरान हुई किसी भी त्रुटि के लिये क्षमा याचना करते हैं। तिलपात्र के पश्चात यज्ञ एवं हवन का प्राविधान है जिससे लोक कल्याण एवं जनहित की मंगल कामना की जाती है। यहाँ एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सभी श्रद्वालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। यज्ञ, हवन एवं भंडारे के साथ श्री रामलीला महोत्सव 2023 का विधिवत समापन हुआ। इस अवसर पर जीवन चन्द्र तिवारी ज्योतिषाचार्य, बिट्टू कर्नाटक पूर्व दर्जा मंत्री एवं रामलीला समिति के संस्थापक व संयोजक, देवेन्द्र कर्नाटक अध्यक्ष, पदाधिकारी तथा सदस्यों में ड़क करन कर्नाटक, हेम चन्द्र जोशी, गौरव काण्डपाल, रमेश चंद्र जोशी, हंसा दत्त कर्नाटक, सन्तोष जोशी, देवेन्द्र गोस्वामी, बृजेश पाण्डे, तनोज कर्नाटक, जगदीश चन्द्र तिवारी, विद्या कर्नाटक तथा कलाकार, कार्यकर्ताओं में रजनीश कर्नाटक, कमल जोशी, अखिलेश थापा, भुवन पाण्डे, रवि रौतेला, आशा मेहता , सुनीता बगडवाल, प्रकाश मेहता, रश्मि काण्डपाल, नेहा जोशी, कशिश रावत, हर्षित आगरी आदि सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।