राजपुरा में बस ने किशोर को कुचला, मौत
हल्द्वानी। स्कूली बच्चों को लेकर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित खेल महाकुंभ में जा रही बस ने राजपुरा में साइकिल सवार किशोर को चपेट में ले लिया। गंभीर घायल किशोर को बेस अस्पताल में डक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस चालक को हिरासत में लेने के साथ बस को थाने ले गई। हालांकि शाम तक किशोर के परिजनों ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी थी। पुलिस के अनुसार राजपुरा निवासी सुजल आर्या (16) पुत्र नंदन आर्या मुख्य बाजार पटेल चौक में मंगलसूत्र पिरोने का काम करता था। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे वह घर से काम पर जाने के लिए निकला था। टनकपुर रोड पर गोयल स्टील के पास राजपुरा की ओर से जा रही केमू बस ने उसे चपेट में ले लिया।