शहर की सफाई की जिम्मेदारी तेरह अधिकारियों को सौंपी
देहरादून। शहर में सफाई वाहनों के संचालन की मनीटरिंग करने और व्यवस्था को और बेहतर बनाने की जिम्मेदारी नगर आयुक्त ने निगम के तेरह वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी है। ये सभी अधिकारी डोर टू डोर और सार्वजनिक जगहों से कूड़ा उठाने के लिए चल रही ट्रैक्टर ट्रलियों से निर्धारित रूटों पर पूरे चक्कर लगवाना सुनिश्चित करेंगे। नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया कि सौ वार्डों में सफाई कार्य की मनीटरिंग की जिम्मेदारी उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, रोहिताश शर्मा, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी ड अविनाश खन्ना, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी ड डीसी तिवारी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण अनुभाग जेपी रतूड़ी, सहायक नगर आयुक्त एसपी जोशी, रविंद्र दयाल, विजय प्रताप चौहान, अंकिता जोशी, सहायक अभियंता रजित कोटियाल, रमेश सिंह बिष्ट, रविंद्र पंवार, चिकित्साधिकारी ड सुनील गैरोला को सौंपी है। अधिकारी ने कहा कि यदि सफाई वाहन नियमित रूप से कूड़े का उठान नहीं करेंगे तो कंपनियों के भुगतान में कटौती होगी। अधिकारी संबंधित वार्डों में सड़कों, नालों, नालियों की सफाई करवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा कर्मचारियों की उपस्थिति का औचक निरीक्षण करेंगे।