ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में चाकीसैंण ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : उत्तराखंड राज्य स्थापना पर ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता 2023 अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज चाकीसैंण में संपन्न हुई। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अटल उत्कृष्ट राइंकॉ चाकीसैंण, द्वितीय स्थान राइंकॉ डाडोली एवं तृतीय स्थान राइंकॉ हिवालीधार ने प्राप्त किया। चौथे स्थान पर राइंकॉ उफरैखाल, पांचवें स्थान पर राइंकॉ चौरा और छठें स्थान पर राउमावि बड़ेथ की टीम रही। सभी स्थान प्राप्त बच्चों को मोमेंटो और प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
प्रतियोगिता में थलीसैंण ब्लॉक के 23 इंटर कॉलेज एवं 10 उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के कुल 77 छात्र-छात्राओं एवं 33 अध्यापक-अध्यापिकाओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. देव कृष्ण थपलियाल असिस्टेंट प्रोफेसर राठ महाविद्यालय पैठाणी ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। तत्पश्चात छात्राओं ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। कहा कि छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए। इस तरह की प्रतियोगिताओं से छात्रों का बौद्धिक विकास होता है। प्रतियोगिता का पहला राउंड स्क्रीनिंग परीक्षा रही, जिसमे शीर्ष अंक प्राप्त छात्रों का चयन किया गया। सर्वोच्च अंक प्राप्त कर अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज चाकीसैंण, राजकीय इंटर कॉलेज डडोली, राइंकॉ उफरैखाल, राइंकॉ हिवालीधार, राइंकॉ चौरा, राउमावि बड़ेथ मुख्य क्विज के लिए क्वालीफाई किया। कार्यक्रम का संचालन सतीश कंडारी ने किया। इस मौके पर शिक्षक पदमेंद्र रौथाण, धर्मेंद्र गुसांई, आरएस रावत, प्रवीण उनियाल, श्रीमती पूनम गुसांई, अंजलि बिष्ट, वर्धन सिंह राणा, मोहन सिंह रावत, पंकज सिंह रावपत, अंजू रयाल, पूजा नेगी, अरविंद चौहान आदि मौजूद थे।