पुलिस कर्मियों की बाइकें फूंकने का तीसरा आरोपी गिरफ्तार
काशीपुर। पुलिस कर्मियों की बाइकें फूंकने के तीसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो अन्य फरार बताए गए हैं। पुलिस ने एक आरोपी के पास से अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। कुंडा थाने के एसआई होशियार सिंह ने केसरी गणेशपुर निवासी सुखदेव सिंह उर्फ काले पुत्र पाल सिंह, लखविंदर सिंह उर्फ डड्डी पुत्र गुरनाम सिंह, गुरचरन सिंह उर्फ चन्नी पुत्र बुद्घ सिंह और हरिओम पुत्र बाबूराम के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने व अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया था। आरोप है कि शराब की धरपकड़ के लिए दबिश के दौरान मौके से फरार हुए शराब बनाने वाले चारों आरोपियों ने दो सिपाहियों की बाइकें फूंक दी थीं। पुलिस ने केस दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। पुलिस ने तीसरे आरोपी गुरचरन सिंह उर्फ चन्नी पुत्र बुद्घ सिंह को तुमड़िया डाम से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। टीम में उपनिरीक्षक होशियार सिंह व कांस्टेबल नरेश चौहान शामिल रहे। कुंडा थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल ने बताया कि चौथे आरोपी सुखदेव सिंह उर्फ काले को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।