बाजपुर के इटव्वा में पंचायत के दौरान मारपीट, फायरिंग का आरोप
काशीपुर। खेत से मेड़ निकालने को लेकर चल रही पंचायत में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। एक पक्ष का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने तमंचे से फायर झोंक दिए, बमुश्किल जान बचाई। वहीं मारपीट में दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने झगड़ रहे लोगों को शांत कराया। वहीं एक पक्ष ने नामजद तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। गुरुवार को बन्नाखेड़ा चौकी क्षेत्र के गांव इटव्वा में गांव के सम्मानित बुजुर्ग पंथ सिंह, जीत सिंह, चानन सिंह, चरन सिंह, बलदेव सिंह एवं बलवीर सिंह की देखरेख में पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में गांव के ही करनैल सिंह एवं जंगीर सिंह के बीच खेत से मेड़ निकालने को लेकर चल रहे विवाद को सुलझाने पर बातचीत होनी थी। करनैल सिंह पक्ष का आरोप है कि पंचायत के दौरान दूसरे पक्ष ने बेवजह विवाद बढ़ाया, जिससे वहां मारपीट हो गई। आरोप है कि मारपीट के दौरान जंगीर पक्ष के लोगों ने तमंचे से उनके उपर दो फायर झोंक दिए, जिसमें वह बाल-बाल बचे। वहीं मारपीट में करनैल सिंह व पवन सिंह मामूली रूप से घायल हो गए। वहीं सूचना के बाद चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और झगड़ रहे लोगों को शांत कराया। वहीं करनैल पक्ष की ओर से परमजीत कौर ने आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उधर, जंगीर पक्ष के लोगों का कहना है कि उन्होंने कोई फायर नहीं किया, पुलिस मामले की जांच कर सकती है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है।
गांव इटव्वा में पंचायत के दौरान मारपीट की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। वहीं एक पक्ष की तहरीर मिल गई है। पंचायत में मारपीट के दौरान एक पक्ष ने फायरिंग का आरोप लगाया है, जोकि प्रथम दृष्ट्या संदिग्ध लग रहा है। फिर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों से पूछताछ भी की जा रही है। -प्रवीण सिंह कोश्यारी, प्रभारी निरीक्षक, बाजपुर कोतवाली