टिहरी झील में बोटिंग का लुत्फ उठा पर्यटक हो रहे रोमांचित
नई टिहरी। अनलाक-4 के तहत बोटिंग की टिहरी झील में शुरूआत होने के साथ ही पर्यटक व स्थानीय लोग यहां पहुंचने लगे हैं। जिससे बोट यूनियन से जुड़े युवाओं का रोजगार जोर पकड़ने लगा है। झील में प्रतिदिन 70 से 80 लोग बोटिंग को शुरूआती दौर में पहुंचने लगे हैं। जिससे बोट यूनियन की आय भी प्रतिदिन 70 हजार तक पहुंच चुकी है। बोट यूनियन के संरक्षक कुलदीप पंवार व अध्यक्ष लखवीर चौहान का कहना है कि बोट संचालन शुरू होने से बोट यूनियन से जुड़े युवाओं को राहत मिल है। धीरे-धीरे आय बढ़ने से बोट संचालकों में खुशी का माहौल है। टूरिस्ट व स्थानीय लोग लगातार अब बोटिंग के लिए टिहरी झील कोटी में पहुंच रहे हैं। बताया कि स्थानीय लोग जो कोरोना के चलते लंबे समय से बाहर नहीं जा पा रहे थे। वह कोरोना से परेशानी से मन हल्का करने को बोटिंग के लिए टिहरी झील आ रहे हैं। झील में कोविड गाईड लाईन के अनुसार बोटिंग पर्यटकों व स्थानीय लोगों को करवाई जा रही है। लोग भी झील में बोटिंग कर रोमांच का अनुभव कर रहे हैं। बोट संचालक भी मोटर वाहनों की तरह टैक्स माफ करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि बोट संचालकों ने एडवांस में जो टैक्स जाम किया है। उसमें से 6 माह का टैक्स उन्हें वापस किया जाय। इस बाबत डीएम टिहरी को पत्र भी दिया गया है। जिस पर उन्होंने विचार करने की बात कही है।