एसबीआई कर रहा महिला सशक्तिकरण की मजबूती के लिए काम
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : एसबीआई महिला क्लब व एसबीआई के संयुक्त तत्वावधान में परमार्थ निकेतन में आयोजित सामाजिक उत्तरदायित्व गतिविधि कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिला क्लब और बैंक द्वारा सामाजिक क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में बैंक महिला क्लब अध्यक्ष अनीता खारा ने शिक्षण गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रेम सेवा मिशन न्यास को 15 कंप्यूटर भी दिए। कार्यक्रम में परमार्थ निकेतन के मुखिया स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने सबसे बड़े बैंक के सामाजिक प्रयासों की सराहना की। कहा कि बैंक महिला सशक्तिकरण की मजबूती के लिए भी काम कर रहा है, जो कि जरूरी है। एसबीआई अध्यक्ष दिनेश खारा ने कहा कि बैंक समय-समय पर अपने सामाजिक उतरदायित्व में सहयोग कर रहा है। दिव्य प्रेम सेवा मिशन न्यास के संस्थापक आशीष गौतम ने कहा कि समाज कल्याण हेतु ऐसे सहयोग जरूरी है ताकि इस क्षेत्र में भी अग्रणी रहा जा सके। बैंक महिला क्लब अध्यक्ष अनीता खारा ने क्लब की ओर से की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की भी जानकारी दी। इस मौके पर दिव्य भारत शिक्षा मंदिर जूनियर हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने योग और संस्कृति पर आधारित शानदार कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। कार्यक्रम एसबीआई के जीएम दीपेश राज, डीजीएम देहरादून अमरेन्द्र कुमार सुमन, आरएम राजेंद्र सिंह रावत, आरबीओ पौड़ी की आरएम स्तुति सिंह आदि अफसर भी मौजूद रहे।