फिलिस्तीन में जारी नरसंहार पर रोक लगे

Spread the love

हल्द्वानी। भाकपा-माले और पछासं ने बुधवार को बुद्घ पार्क में प्रदर्शन कर फिलिस्तीन में जारी जनसंहार पर रोक लगाने की मांग उठाई। देशव्यापी विरोध कार्यक्रम के तहत एकत्र हुए लोगों ने फिलिस्तीन की जनता के साथ एकजुटता प्रदर्शित की। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि इजराइल की ओर से फिलिस्तीन पर बमबारी करते हुए एक माह से अधिक समय हो चुका है। सेना ने अस्पतालों, रिहायशी इलाकों, घरों पर हमला किया है। जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग प्रभावित हुए हैं। विरोध प्रदर्शन करते हुए मांग की गई कि अमेरिका को तत्काल युद्घविराम सुनिश्चित करना चाहिए। भाकपा माले ने मांग की कि केंद्र सरकार को भी इजरायल का समर्थन बंद करना चाहिए। यहां भाकपा माले जिला सचिव ड़क कैलाश पांडेय, एक्टू के प्रदेश महामंत्री केके बोरा, किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष बहादुर सिंह जंगी, पछासं के महासचिव महेश, कमलेश मेहता, नैन सिंह कोरंगा, निर्मला शाही, सायमा सिद्दकी, कमल जोशी, प्रभात पाल, रियासत अली, रमेश कुमार, मुकेश गुप्ता आदि रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *