पटाखा व्यापारियों को सावधानी बरतने को कहा
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : धनतेरस व दीपावली त्यौहार को सकुशल और शांतिपूर्ण मनाये जाने को लेकर गुरुवार को थानाध्यक्ष दीपक तिवारी ने सतपुली के स्थानीय व्यापारियों व ज्वैलर्स की बैठक ली। इस दौरान थानाध्यक्ष दीपक तिवारी ने दीपावली त्यौहार में पटाखा व्यापारियों को सावधानी बरतने और बाजार किसी भी आपत्तिजनक वस्तु या अज्ञात संदिग्ध व्यक्ति पर संदेह होने पर पुलिस को सूचना देने के लिए कहा। इसके साथ दीपावली त्यौहार को सकुशल शांतिपूर्ण मनाने के लिए व्यापारियों से सुझाव मांगे। इस दौरान व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष सुनील डंडरियाल, प्रेम सिंह रावत, रामानन्द मित्तल, सत्यनारायण वेदी मोहम्मद हनीफ आदि उपस्थित रहे।