नेपाल सीमा पर चेकिंग अभियान चलाया
पिथौरागढ़। बलुवाकोट पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने नेपाल सीमा से सटे गांवों में चेकिंग अभियान चलाया। थानाध्यक्ष अनिल आर्या व एसएसबी के एएसआई रमेश भट्ट के नेतृत्व में टीम विभिन्न गांवों में पहुंची। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से भी वार्ता कर सीमा क्षेत्र होने वाली संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी देने को कहा है। बाद में उन्होंने नेपाल पुलिस के साथ भी बैठक कर सीमा पर अवैध गतिविधियों के रोकथाम को लेकर चर्चा की।