तिलक हाउस ने जीता क्रिकेट का फाइनल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम के अंतर्गत देवी रोड स्थित श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल में आयोजित खेल सप्ताह का समापन हो गया है। इस दौरान क्रिकेट के फाइनल में तिलक हाउस विजेता रहा।
प्रधानाचार्य धीरेंद्र मोहन रतूड़ी ने बताया कि प्रतियोगिताओं में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। बताया कि अंतिम दिवस पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में तिलक हाउस विजेता और रमन हाउस उप विजेता रहा। वहीं सीनियर ब्वॉयज फुटबाल में सुभाष हाउस विजेता और तिलक हाउस उपविजेता रहा। अंत में विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।