ललुवापानी-बनलेख सड़क की बदहाली से आक्रोश
चम्पावत। ललुवापानी-बनलेख सड़क में बने गड्ढे दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं। सड़क में पिछले पांच सालों से मरम्मत का कार्य नहीं हुआ। जिस पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार लोनिवि को खस्ताहाल सड़क की जानकारी दी, लेकिन अभी तक गड्ढे नहीं भरे गए। बारिश में सड़क चलने लायक नहीं रहती। क्षेत्र के कसान, रमसानी, किसकोट, पल्सों, अजमार, ललुवापानी, मुड़ियानी क्षेत्र के लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि शीघ्र गड्ढे नहीं भरे गए तो कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया जाएगा। प्रधान मौराड़ी हरीश जोशी, जैगांव जैतोली प्रधान डिकर देव, पल्सों के प्रधान हरीश जोशी, पुष्कर जोशी, जय दत्त, गोविंद बल्लभ, नारायण राम, दुर्गा राम, बद्री दत्त आदि ने शीघ्र सड़क की मरम्मत न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। लोनिवि ईई मोहन पलड़िया ने बताया कि सड़क में शीघ्र ही मरम्मत के साथ डामरीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा। इसको लेकर विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है।