जिम खोलने की मांग को मंत्री के कैंप कार्यालय के बाहर प्रदर्शन
संवाददाता, हरिद्वार। जिम खोलने की मांग को लेकर हरिद्वार फिटनेस एंड जिम एसोसिएशन ने शहरी विकास मंत्री के खन्ना नगर स्थित कैंप ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि राज्य सरकार जिम खोलने पर रियायत दें। उन्होंने चेतावनी दी है कि ऐसा न करने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। रविवार दोपहर को जिम खोलने की मांग को लेकर हरिद्वार फिटनेस एंड जिम एसोसिएशन से जुड़े लोग खन्ना नगर पहुंचे। यहां शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के दफ्तर के बाहर इन्होंने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। जिम संचालक सावेज अंसारी ने कहा कि जब सभी चीजों को सरकार की ओर से छूट दी गई है तो जिम वालों को भी छूट दी जानी चाहिए। शर्तों के अनुसार ही जिम का संचालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से भी पहले 15 अप्रैल से जिम बंद पड़े हुए हैं। जिसके चलते आर्थिक दिक्कतें खड़ी हो रही हैं। एसोसिएशन के ललित चंचल का कहना है कि सरकार ने इस पर जल्द निर्णय नहीं लिया तो संगठन प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगा। गौरव अरोड़ा ने कहा कि जिम का संचालन करने वालों को किस्त और बिजली के बिलों का भुगतान करना पड़ रहा है। सरकार को इसे माफ करना चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में अवनीत अरोड़ा, करण अरोड़ा, राकेश कुमार, संजू पुंडीर, तरुण वालिया, गौरव अरोड़ा, गौरव वालिया, यश ठाकुर, पीयूष शर्मा, रवि गौतम, रवि अरोड़ा, गगन खुराना, सूर्यकांत, तनवीर त्यागी, सलीम खान आदि शामिल रहे।