चोरी के आरोप में एक महिला समेत चार गिरफ्तार
हल्द्वानी। पूछड़ी नई बस्ती में बीते दिवस हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक महिला समेत चार आरोपियों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है। कोतवाल अरुण सैनी ने बताया बीते मंगलवार को परवेज आलम पुत्र छोटे निवासी पूछड़ी नई बस्ती रामनगर ने घर में चोरी की तहरीर दी। जिसमें उसने बताया कि चोरों ने घर का ताला तोड़कर गृहस्थी का सामान चोरी कर लिया और वाशिंग मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया। कोतवाल ने बताया इसके बाद आरोपियों की तलाश को टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर आरोपी साबिर पुत्र खलील निवासी पूछड़ी, इरफान अल्वी पुत्र अब्दुल रशीद निवासी रेलवे पड़ाव, सद्दाम हुसैन और इशरत जहाँ पत्नी इरफान अल्वी को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल सैनी ने बताया आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है।