आईएचएमएस में आयोजित किया गया पूर्व छात्र मिलन समारोह
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: इंस्टिट्यूट ऑफ़ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) की ओर से पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व छात्रों ने संस्थान में शिक्षा के दौरान शिक्षण के साथ ही विभिन्न गतिविधियों की यादों को ताजा किया। इस दौरान संस्थान प्रबंधन की ओर से सभी पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया।गुरुवार को बलभद्रपुर स्थित संस्थान परिसर में आयोजित समारोह का संस्थान के एमडी बीएस नेगी, ईडी अजयराज नेगी और डायरेक्टर एडमिन कर्नल बीएस गुसाईं ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। समारोह में पहले सभी पूर्व छात्रों का परिचय कराया गया। इसके बाद पूर्व छात्रों ने एक एक कर अपने अनुभव सांझा किए। उन्होंने कहा कि संस्थान से शिक्षा लेने के बाद वे देश के जाने माने संस्थानों में कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व छात्रों ने सांस्कृतिक और अनेक मनोरंजन से भरपूर कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह में समा बांधा। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर एकेडमिक डॉ. सुनील कुमार, कार्यक्रम समन्वयक कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष विजयश्री खुगशाल, आशुतोषधर द्विवेदी, सुरेंद्र जगवान, पूर्व छात्र नवीन किशोर, गुरदीप सिंह, अनुज नेगी, शिवांकर खुगशल, नितिन गुसाईं, मानसी जोशी, हेमराज सिंह नेगी, राकेश नेगी, हर्षमोहन सिंह, मुकेश गुसाईं, अंकित, विहान, आशीष रावत आदि मौजूद रहे।