21 सूत्रीय मांगों के निराकरण को मिनिस्ट्रिीयल एसोसिएशन लामबंद
अल्मोड़ा। 21 सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन मुखर हो गई है। गुरुवार को एसोसिएशन ने लोनिवि और वन विभाग दफ्तर में गेट मिटिंग कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जल्द समस्याओं के निराकरण की मांग उठाई। मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतवानी दी। बुधवार को मिनिस्ट्रिीयल फेडरेशन अफ सर्विसेज एसोसिएशन के सदस्यों ने लोनिवि और वन विभाग दफ्तर में गेट मीटिंग की। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि लंबे समय से एसोएसिएशन शिथिलीकरण, पुरानी पेंशन बहाली समेत एसीपी की व्यवस्था पूर्व की तरह लागू करने, कनिष्ठ सहायक के पदों के लिये शैक्षिक योग्यता स्नातक करने समेत 21 सूत्रीय मांगों के निराकरण की मांग उठा रहे है, लेकिन सरकार मांगों को लगातार अनदेखा कर रही है। जिससे कार्मिकों में सरकार के प्रति भारी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि जल्द समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो समस्त कार्मिक उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
ये लोग रहे मौजूदरू मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के मंडलीय अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा, टीका सिंह खोलिया, शंकर सिंह नायक, अमरनाथ सिंह रजवार, भीम सिंह लटवाल, पान सिंह, जर्नादन कांडपाल, मीनाक्षी तिवारी, सुनील फर्त्याल, अंकित तिवारी, सियाराम, नंदन सिंह, नवीन जोशी, नंदू, संजय कुमार पांडे, गोपाल जोशी, खड़क सिंह, रमा कांडपाल, हेमा, संतु मेहरा, नवीन चंद्र सती, भास्कर पांडे, बीना कनवाल, बबीता आर्या, रश्मि आर्या, शांति त्यागी, देवेंद्र सिंह कार्की, रोहित वर्मा, कुशल भौर्याल आदि मौजूद रहे।