काशीपुर। लव मैरिज को लेकर वर और वधू पक्ष के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इस घटना में दोनों पक्षों के कई लोगों को चोंटे आईं हैं। एक-दूसरे की तहरीर पर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कचनालगाजी गड्ढा कालोनी में एक युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते पड़ोस के ही एक युवक के साथ गुपचुप निकाह रचा लिया। कुछ दिन बाद वह अपने पति के घर चली गई। इस बात की जानकारी होने पर युवती पक्ष के लोग युवक के घर जा धमके और उसे जबरन घर वापस लाने के लिए दबाव बनाने लगे। इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। एक पक्ष की ओर से शौकीन जहां ने नक्शे अली, दानिश, सानू, अमीर जहां और तमंशा के खिलाफ केस दर्ज कराया है। शौकीन जहां का कहना है कि वह अमन से प्यार करती है, लेकिन उसके परिवार के लोग उसका विवाह अन्यत्र करना चाहते हैं। इसी के चलते इन लोगों ने मारपीट की। जबकि दूसरे पक्ष के नक्शे अली ने अजहर, फरदीन, अमन, हारुन व इकराम के खिलाफ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज कराया है।