जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज हॉकी प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम ने क्वाटर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पुरुष हॉकी टीम में पौड़ी के तीन खिलाड़ी दीपक जोशी, महेश्वर सिंह और शैलेंद्र रौथाण भी खेल रहे हैं। ये प्रतियागिता 15 नवंबर से उड़ीसा में खेली जा रही है। टीम मैनेजर एवं खेल विभाग के संयुक्त निदेशक एसके सार्की ने बताया कि नेशनल खेल रही उत्तराखंड की टीम ने अपने सभी लीग मैच जीत लिए है। अंतिम लीग मैच में टीम ने आंध प्रदेश की टीम को 3-1 से पराजित कर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया। अब प्रतियोगिता का क्वाटर फाइनल 22 नवंबर को खेला जाएगा। इससे पूर्व उत्तराखंड की टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए लीग मैचों में गोवा और पांडुचेरी की टीम को शिकस्त दे दी थी।