सुरंग में फंसे लोगों के लिए की प्रार्थना
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : “श्री नागेश्वर महादेव मंदिर” की स्थापना दिवस एवं कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शारदा नगर रुचि खंड के क्षेत्र वासियों द्वारा अखंड रामायण पाठ एवं हवन पूजन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तराखंड के उत्तरकाशी के 16 दिनों से सीलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरोंके के सह कुशल निकलने हेतु सभी भक्त गणों ने प्रार्थना की। गौरतलब है कि 12 नवंबर दीपावली की सुबह सुरंग में मलबा गिरने से 41 मजदूर फंस गए थे। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष डॉ. विजय शंकर ओझा, बहादुर सिंह बिष्ट, संजय सिंह, उमेश द्विवेदी, सुरेश श्रीवास्तव एवं अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक असवाल सहित कई भक्तजन उपस्थित थे।