जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर क्षेत्र स्थित राजकीय इंटर कॉलेज जयदेवपुर सिगड्डी में कार्यरत दिव्यांग गणित शिक्षक राजीव शर्मा ने अभियान चलाकर विद्यालय में अध्ययनरत गरीब और जरूरतमंद छात्रों की मदद की। उन्होंने समाज के संपन्न व्यक्तियों से भी विद्यार्थियों की मदद के लिए आगे आने की अपील की।
शिक्षक राजीव शर्मा ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया में विद्यालय के गरीब और जरूरतमंद छात्र और छात्राओं की मदद के लिए स्वेटर व जूते आदि दान देने संबधी अपील प्रचारित की थी। इस अभियान में उनके सोशल मीडिया दोस्त, सेवानिवृत और वर्तमान शिक्षक, भूतपूर्व छात्रों एवं उनके रिश्तेदारों सहित सिगड्डी ग्रोथ सेंटर स्थित बनजोश कम्पनी के मालिक कमल जोशी सेवानिवृत्त अंग्रेजी प्रवक्ता राजेंद्र सिंह रावत की मदद से वे पचास हजार की धनराशि एकत्र करने में सफल रहे। इस धनराशि से उन्होंने छात्र-छात्राओं के लिए स्वेटर,जूते व जुराबें खरीदी और विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में 70 छात्रों को स्वेटर, 50 छात्रों को जूते और सभी 130 छात्रों को जुराबों का वितरण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अपने साथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके योगदान से इस कार्य को सफलता मिली। उन्होंने कहा कि वे तो केवल एक माध्यम थे जिनको ईश्वर ने इस कार्य के लिए चुना। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सोबेंद्र जोशी, शिक्षक जेके दोहरे, सतीश चंद्र, दीवान सिंह रावत, सुनील खंतवाल, वेद प्रकाश धस्माना, संजय ध्यानी और गजपाल रावत सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे।