मेले में उत्तराखण्ड पुलिस एप का लाभ उठाने के लिए किया प्रेरित
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पुलिस द्वारा इन दिनों मेलों में जाकर लोगों को साइबर अपराध, महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। थलीसैंण पुलिस ने बिनसर महादेव मंदिर थलीसैंण में लगे मेले में लोगों को साइबर अपराध और महिलाओं को कई जानकारियां दी गई। इस दौरान महिलाओं एवं युवतियों को उत्तराखंड पुलिस एप डाउनलोड करा कर ऐप में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी देते हुये अपने मोबाइल से ही घर बैठे लाभप्रद सुविधाओं का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देश पर जिले भर में पुलिस द्वारा अपने क्षेत्रों में लगने वाले मेलों में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी के तहत बिनसर महादेव मंदिर थलीसैंण में लगे मेले के दौरान मेले में आई महिलाओं, युवतियों को उत्तराखण्ड पुलिस ऐप की सुविधाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही मेले में आए लोगो को साइबर अपराधों के होने से पहले बरती जाने वाली सावधानियों, साइबर अपराध घटित हो जाने के बाद अपनाए जाने वाले तरीकों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इसके अलावा नशे की बढ़ती प्रवृत्ति एवं नशे के दुष्प्रभाव, महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों, साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930, आपातकालीन नंबर डायल-112 आदि के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया गया।