एसटी बालकों का विशेष खेल प्रशिक्षण संपन्न
पिथौरागढ़। खेल विभाग की ओर से अनुसूचित जनजाति के ओपन बालक वर्ग का सात दिवसीय एथलेटिक्स जिला स्तरीय विशेष प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया है। बुधवार को धारचूला के जवाहर सिंह नबियाल स्टेडियम और मुनस्यारी के जोहार खेल मैदान में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रताप सिंह ने बताया कि बीते 23नवंबर से प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। प्रशिक्षण में मुनस्यारी के तल्ला व मल्ला घोरपट्टा, बूंगा, नानासेम, सरमोली व धारचूला के दर, गर्ब्यांग, कुटी, बौन, किमखोला आदि के 17-17 कुल 34 बालक हिस्सा ले रहे हैं। कहा कि इस विशेष प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग करने वाले को खिलाड़ियों में से जनपद की अनुसूचित जनजाति की एथलेटिक्स टीम का चयन किया जायेगा, जो आगामी एक दिसंबर से शुरू होने वाले राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। यहां केदार सिंह मर्तोलिया, बबीता बसेड़ा, कुलदीप कुमार, मंगल सिंह बुदियाल, प्रेम सिंह गुंज्याल आदि मौजूद रहे।