बदरीनाथ धाम में निर्माण से प्रभावितों ने दी आंदोलन की चेतावनी
नई टिहरी। श्री बदरीश पंडा पंचायत ने शासन-प्रशासन से बदरीनाथ धाम मास्टर निर्माण एजेन्सी की लापरवाही से पीड़ित परिवारों की समुचित व्यवस्था किये जाने की मांग की है। पंडा पंचायत ने सरकार से उनकी नारायण पर्वत पर ही यथास्थान ही बसावट न किए जाने पर धाम के कपाट खुलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
पंडा पंचायत के अनुसार निर्माण एजेन्सी के मनमाने तरीके से किये गए मास्टर प्लान के काम से बड़ी संख्या में उन तीर्थ पुरोहितों के पुस्तैनी घर भी ध्वस्त होने की स्थिति में आ गए हैं जो मास्टर प्लान में शामिल नहीं हैं। ऐसे में इन परिवारों को आवास व आजीविका की विकट समस्या झेलने की नौबत है। पंडा पंचायत अध्यक्ष प्रवीन ध्यानी का कहना है कि, मास्टर प्लान अंतर्गत आने वाले परिवारों को तो भूमि भवन या मुआवजा देने का प्रावधान किया गया है। मगर मास्टर प्लान में नही आने वाले प्रभावित परिवारों के लिए सरकार की ओर से कोई प्रावधान नहीं है। पंडा पंचायत ने डीएम चमोली को इस मुद्दे पर ज्ञापन भी भेजा है। पंचायत ने निर्माण एजेन्सी की लापरवाही से ध्वस्त होने की स्थिति में पहुंचे घरों को बचाने के लिए तत्काल प्राथमिकता से पुश्ता निर्माण किये जाने की मांग की है। वहीं कपाट बन्दी के दौरान ध्वस्त होने वाले तीर्थ पुरोहितों के ऐसे घरों का उसी स्थान पर दोबारा निर्माण करने की मांग भी की है। पंडा पंचायत ने मास्टर प्लान में नहीं आने वाले तीर्थ पुरोहितो के परिवारों के अपनी पुस्तैनी भूमि भवन किसी भी शर्त पर न छोडने की बात स्पष्ट कही है।