जसपुर में सभासद एवं पालिका अध्यक्ष पुत्र में मारपीट
,काशीपुर। सभासदों की आपसी विदाई के बाद एक सभासद और पालिकाध्यक्ष पुत्र आपस में भिड़ गए। दोनों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट की फुटेज पुलिस ने पालिका से ले ली है। दोनों पक्षों ने तहरीर दे दी है, पर अभी तक केस दर्ज नहीं किया गया है। शुक्रवार को पालिका सभागार में सभासद आपस में विदाई पार्टी कर रहे थे। पार्टी की सूचना मिलने पर पालिका अध्यक्ष के पुत्र भी पार्टी में चले गए। पार्टी होने के बाद एक सभासद एवं पालिका अध्यक्ष पुत्र में हाथापाई शुरू हो गई। बताते हैं कि सभासद ने पालिकाध्यक्ष को अपशब्द कह दिए थे। इससे मामला बिगड़ा। सभासद एवं पालिकाध्यक्ष पुत्र ने अस्पताल जाकर अपना मेडिकल परीक्षण कराया। बताया गया है कि दोनों को चोटें आई हैं। दोनों ने पुलिस को मारपीट की तहरीर दी है। तहरीर मिलने के बाद एसआई कौशल भाकुनी ने नगर पालिका पहुंचकर कैमरों की फुटेज निकलवाई। पालिकाध्यक्ष पुत्र ने बताया कि सभासद विदाई समारोह के बाद उनकी मां जो कि पालिकाध्यक्ष है को अपशब्द कह रहा था। वहीं, सभासद को कल कर जानकारी चाही गई तो उनका नंबर नहीं उठ सका। एसएसआई अनिल जोशी ने बताया कि दोनों पक्षों में मामूली मारपीट हुई है। मामले में कार्रवाई चल रही है।