आपदा के बाद से बदहाल पड़ा है नाथूमखाल-चूना महेड़ा मोटर मार्ग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : दुगड्डा ब्लाक के अंतर्गत स्यालनी-जौरासी व नाथूखाल-चूना महेड़ा मोटर मार्ग की आपदा के बाद से अब तक मरम्मत न होने के कारण मोटर मार्ग से जुड़े लगभग दस गांवों की जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालत यह है कि ग्रामीणों को दुगड्डा व कोटद्वार बाजार आने के लिए लंबी दूरी तय कर गाड़ी पकड़नी पड़ रही है। मोटर मार्ग की मरम्मत को लेकर सांसद प्रतिनिधि चंडी प्रसाद कुकरेती ने अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि उक्त दोनों मोटर मार्ग इस साल आई आपदा में क्षतिग्रस्त हो गये हैं। अभी तक शासन-प्रशासन की ओर से इन मोटर मार्गों की सुध नहीं ली गई है। इस कारण क्षेत्रीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गों और अस्वस्थ लोगों को हो रही है। लोगों को लंबी दूरी तय कर वाहन पकड़ने पड़ रहे हैं। हालत यह है कि क्षेत्रीय जनता स्थानीय दुकानों में आवश्यक खाद्य सामग्री के समाप्त होने पर लंबी दूरी तय कर अन्य दुकानों से खाद्य सामग्री लाने पर मजबूर है। इसलिए व्यापक जनहित को देखते हुए मोटर मार्ग की अविलंब मरम्मत कराई जानी चाहिए।