सुरई रेंज में बाघ ने युवक को बनाया निवाला
रुद्रपुर। सुरई रेंज के बग्गा निवासी युवक को बाघ ने यूपी के खकरा 15 में सोमवार की देर रात अपना निवाला बना लिया। वन विभाग ने ग्रामीणों की सूचना पर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बग्गा निवासी युवक तारा सिंह महर पुत्र खुशाल सिंह महर सोमवार को अपनी बैट्री की स्कूटी से मझोला गया था। वहा से देर शाम वापस लोटते समय बाघ ने अपना निवाला बना लिया। घर वापस नहीं आने पर परिजनों में चिंता होने लगी । तड़के सुबह परिजन और ग्रामीण युवक की तलाश में जंगल से होकर मझोला जाने वाले रास्ते में खकरा 15 पहुंचे जहा युवक की लाश मिली। जिसकी सूचना महोफ रेंजर को दी गई। मौके पर वन विभाग महोफ और सुरई रेंज से वन दरोगा आर डी वर्मा भी पहुंचे।शव को कब्जे में लेकर महोफ रेंज ने पोस्टमार्टम के लिए पीलीभीत अस्पताल भेज दिया है।पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जायेगा। रेंज अधिकारी महोफ सहेंद्र कुमार यादव ने बताया की वन अधिनियम के तहत परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।इधर बर्डर पर बाघ की मूवमेंट को देखते हुए सुरई रेंज अधिकारी आर एस मनराल ने ग्रामीणों से जंगल में अकेले प्रवेश नहीं करने की हिदायत दी है। इस दौरान विक्की,राधेश्याम मोजूद रहे।