विद्यार्थिंक को रोजगारपरक पाठ्यक्रमों की दी जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : इंस्टीट्यूट ऑफ हास्पीटेलिटी मैनजमैंट एंड साइंसेज (आईएचएसएम) की ओर से कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में 12वीं की शिक्षा ले रहे छात्र-छात्राओं को विभिन्न रोजगारपरक पाठ्यक्रमों की जानकरी दी गई।
बलभद्रपुर स्थित संस्थान परिसर में भ्रमण को पहुंचे स्कॉलर्स एकेडमी, जेपी इंटर कालेज और आर्य कन्या इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं की कैरियर काउंसलिंग की गई। संस्थान के विशेषज्ञों ने 122 छात्र-छात्राओं को 12वीं कक्षा पास करने के बाद बैचलर ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट (बीबीए), बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए), बैचलर इन कंप्यूटर साइंस एंड इनफॉरमेशन टैक्नालॉजी (बीएससी-आईटी) कोर्स की जानकारी दी। बताया कि इन कोर्सों को करने के बाद छात्र विभिन्न स्वदेशी व विदेशी कंपनियों में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर संस्थान के ईडी अजयराज नेगी ने कहा कि युवाओं को 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद आगे रोजगार करने के लिए कोर्स की जानकारी नहीं होती है। ऐसे में वे जानकारी के अभाव में नौकरी के लिए भटकते रहते हैं। युवाओं को उनके भविष्य के लिए संस्थान की ओर से उन्हें करियर काउंसलिंग कार्यक्रम के माध्यम से रोजगारपरक कोर्स की जाकारी दी जाती है।