अनुशासित व्यक्ति ही प्राप्त करता है मंजिल: सचदेवा
हरिद्वार। चिन्मय डिग्री कलेज में स्वामी चिन्मयानन्द की 108वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में चेयरमैन कर्नल राकेश सचदेवा ने कहा कि अनुशासन जीवन का मुख्य अंग है। एक अनुशासित व्यक्ति ही अपनी मंजिल प्राप्त कर सकता है। छात्र-छात्राएं लगन से पढ़ाई करें और अपने विषय में विशेषज्ञ बनें। ईमानदार व्यक्त्वि सब पर भारी होता है। कर्नल राकेश सचदेवा ने कहा कि अपनी पढ़ाई के अतिरिक्त सांस्तिक कार्यक्रम और खेल प्रतियोगिता में सभी विद्यार्थी सक्रिय भागीदारी करें। कलेज के प्राचार्य ड़ आलोक अग्रवाल ने बताया कि वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार हिमानी किरन, आशुतोष कुमार ने प्राप्त किया। द्वितीय पुरस्कार अंशिका और तृतीय पुरस्कार संजना पालीवाल ने प्राप्त किया। निर्णायक मण्डल की भूमिका ड़ रूचिरा चौधरी, ड़ज्योति चौधरी, ड़ ओमकान्त ने निभायी। छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता के पक्ष और विपक्ष में विचार रखे। इस अवसर पर आरके चतुर्वेदी, सुरभि गुप्ता, वाद-विवाद प्रतियोगिता इंचार्ज राखी गोयल, प्रेरणा राजपूत, शैक्षिक समिति की सदस्य साधना सचदेवा, आयुषी, निशा, उर्मिला, काजल, दीपिका, अंकिता, श्वेता आदि उपस्थित थे।