बनारस व मुंबई के लिए चलाई जाएं ट्रेन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नागरिक मंच ने कोटद्वार से बनारस व मुंबई के लिए भी सीधी रेल सेवा आरंभ करने की मांग की है। इसके साथ ही कोटद्वार से चलने वाली रेल सेवा को जयपुर तक विस्तार देने की मांग भी की है।
इस संबध में उपजिलाधिकारी के माध्यम से केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को प्रेषित ज्ञापन में मंच के महासचिव अतुल भट्ट ने कहा है कि कोटद्वार गढ़वाल का प्रवेश द्वार है। यहां से रोजाना बड़ी संख्या में लोग मुंबई, जयपुर व देहरादून आदि शहरों में जाते हैं, लेकिन रेल सुविधा न होने के कारण उन्हें बसों में महंगे किराये पर यात्रा करनी पड़ती है। इसलिए कोटद्वार से मुंबई, बनारस व जयपुर के लिए रेल सेवा आरंभ की जानी चाहिए। साथ ही कोटद्वार से दिल्ली के लिए चलने वाली सिद्धबली एक्सप्रैस रेलगाड़ी की स्पीड को भी बढ़ाया जाना चाहिए। इससे यात्री जल्दी दिल्ली पहुंच सकेंगे।