पांच साल से कम आयु के बच्चों को अवश्य पिलाएं पोलियो
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: शहीद लांस नायक धनवीर सिंह राणा राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज कण्वघाटी की छात्राओं ने रैली निकालकर आमजन से अपने बच्चों को पोलियो अवश्य पिलाने की अपील की। कहा कि यह दो बूद जिंदगी की हैं।
विद्यालय से निकाली गई रैली में छात्राओं से पोलियो से संबंधित संदेश दिए। साथ ही छात्राओं ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कण्वघाटी, प्राथमिक विद्यालय हल्दूखाता, प्राथमिक विद्यालय मगनपुर पोलियो बूथ पर पोलियो ड्रॉप पिलवाने में सहयोग दिया। कार्यक्रम में कशिश, प्रीति पटेल ,सरगम, प्रीति, खुशबू,खुशी, मुस्कान,जिया, अंजली,संगीता,आयूषी पूजा संतोषी ने विशेष सहयोग दिया।