महाविद्यालय पर भ्रष्टाचार का आरोप, जांच की उठाई मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वंदे मातरम संगठन ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पर निष्प्रोज्य सामग्री बेचने में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जानी चाहिए।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकुश घिल्डियाल के नेतृत्व में सदस्यों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। कहा कि वर्ष 2022-23 में महाविद्यालय ने निष्प्रोज्य सामग्री बेची थी। यह सामग्री बाजार भाव से काफी कम दामों में बेची गई, जब छात्रसंघ को सामग्री बेचने में संदेह हुआ तो उन्होंने इसकी सूचना मांगी, जिसमें मालूम पड़ा कि सामग्री बेचने में बड़ा खेल हुआ है। जब इस संबंध में महाविद्यालय से वार्ता की गई तो अधिकांश गोल-मोल जवाब देने लगे। बताया कि यदि मामले की गंभीरता से जांच की जाएं तो यह एक बड़ा भ्रष्टाचार निकलकर आएगा। कहा कि शिक्षा के मंदिर में इस तरह का भ्रष्टाचार किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। ज्ञापन देते वालों में छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, अजय, अनुज, निखिल आदि मौजूद रहे।