लाहिड़ी 64 के शानदार कार्ड से संयुक्त रूप से 10वें स्थान पर
पुंटा काना । भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी पीजीए टूर पर 2018 के बाद सबसे बेहतर प्रदर्शन करते हुए यहां तीसरे दौर में बोगी रहित आठ अंडर 64 का कार्ड खेल कर कोरालेस पुंटाकाना चैम्पियनशिप में संयुक्त रूप से 10वें स्थान पर पहुंच गये।
कोच विजय दिवेचा से सलाह लेने का असर उनके खेल पर दिखा जिससे उन्होंने पहले दो दौर के आपने स्कोर 69, 71 में काफी सुधार किया। दूसरे दौर के बाद वह संयुक्त रूप से 54वें स्थान पर थे लेकिन अब उनका स्कोर 11 अंडर का है।
कट हासिल करने वाले एक अन्य भारतीय अर्जुन अटवाल ने तीसरे दौर में तीन अंडर का कार्ड खेला और वह कुछ छह अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 36वें स्थान पर है।
एडम लांग (64) 17 अंडर के स्कोर के साथ शीर्ष पर है।