गंदे पानी की आपूर्ति पर भड़के बालासौड़ वासी, जल संस्थान के खिलाफ किया प्रदर्शन
कहा लाख शिकायतों के बाद भी समस्या को लेकर लापरवाह बने हैं अधिकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पिछले पांच वर्षों से दूषित पेयजल आपूर्ति झेल रहे वार्ड नंबर-24 बालासौड़ के लोगों का शुक्रवार को गुस्सा भड़क गया। लोगों ने जल संस्थान कार्यालय में पहुंचकर अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जल्द समस्या के निराकरण की मांग उठाई। कहा कि लाख शिकायतों के बाद भी जल संस्थान समस्या को लेकर लापरवाह बना हुआ है। ऐसे में वार्डवासियों को संक्रामक बीमारियों का खतरा बना हुआ है।
शुक्रवार को बालासौड़ के लोग जल संस्थान कार्यालय पहुंचे, यहां उन्होंने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। नागरिकों ने कहा कि उनके वार्ड में पिछले पांच सालों से गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। गंदा पानी पीने से लोगों को त्वचा व पेट संबंधी संक्रामक बीमारियां हो रही हैं। कहा कि जल संस्थान के छोटे-बड़े सभी कर्मचारियों को समस्या से कई बार अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। विभाग लगातार लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। उन्होंने अधिशासी अभियंता अभिषेक वर्मा को ज्ञापन सौंप समस्या का शीघ्र निराकरण करने की मांग उठाई है। साथ ही कार्रवाई न होने की दशा में जनांदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है। प्रदर्शन करने वालों में बालासौड़ के पूर्व प्रधान विजय ध्यानी, संगीता बिष्ट, शांति बड़थ्वाल, अंजना काला, सुनील भारद्वाज, महेशानंद काला, दीपक जदली, अंजली बौंठियाल आदि शामिल रहे।