कबड्डी में दुगड्डा, द्वारीखाल, खिर्सू ने जीता फाइनल मुकाबला
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : युवा कल्याण विभाग पौडी के तत्वावधान में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ के तहत आयोजित कबड्डी के अंडर-14 फाइनल में खिर्सू, अंडर-17 में दुगड्डा और अंडर-19 में द्वारीखाल विजेता रहा। विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
कंडोलिया मैदान में कबड्डी के अंडर-14 के फाइनल में खिर्सू ने यमकेश्वर को 36-12 से हराया। अंडर-17 के फाइनल में दुगड्डा ने थलीसैंण को 26-8 से हराया। अंडर-19 के फाइनल में फाइनल में द्वारीखाल ने नैनीडांडा को हराया। इससे पूर्व अंडर-14 आयुवर्ग में पहले सेमीफाइनल में खिर्सू ने थलीसैण को 32-14, दूसरे सेमीफाइनल में यमकेश्वर ने पोखड़ा को 27-20 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। अंडर-17 आयुवर्ग में पहले सेमीफाइनल में थलीसैंण ने कोट को 24-19, दूसरे सेमीफाइनल में दुगड्डा ने द्वारीखाल को 18-5 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अंडर-19 आयुवर्ग में पहले सेमीफाइनल में द्वारीखाल ने यमकेश्वर को 27-23, दूसरे सेमीफाइनल में नैनीडांडा ने यमकेश्वर को 29-16 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। विजेता प्रतिभागियों को जिला युवा कल्याण अधिकारी रविंद्र कुमार सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी नरेश रावत, भगवान सिह गुसांई, संदीप खंकरियाल, महेश कुमार द्वारा पुरस्कार दिया गया।