बकाया वसूली के लिए सरकारी विभागों को पालिका ने भेजे नोटिस
चम्पावत। पालिका ने सरकारी विभागों से बकाया वसूलने की कवायद शुरू की है। वसूली को लेकर पालिका ने बकाएदार सरकारी विभागों को नोटिस भेजने शुरू कर दिए हैं। पालिका का सरकारी भवनों पर 70 लाख रुपये से अधिक बकाया है। इन विभागों से बीते लंबे समय से वसूली नहीं हो सकी है। बकाया वसूल नहीं होने से पालिका कर्मियों के वेतन और अन्य सुविधा जुटाने में दिक्कत हो रही है। नगर पालिका ने भवन कर बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही शुरू कर दी है। पालिका का 42 सरकारी विभागों पर 7016579 रुपये बकाया है। इन विभागों से लंबे समय से वसूली नहीं हो सकी है। सरकारी विभागों के अलावा निजी भवन स्वामियों पर भी लाखों का बकाया है। निजी भवन स्वामियों से बकाया वसूल करने को पालिका कर्मी घर-घर जा रहे हैं। सरकारी विभागों पर मोटी रकम फंसी होने से नगर पालिका को संविदा व ठेके में तैनात कर्मचारियों को वेतन देने में दिक्कत हो रही है। इसके अलावा कार्यालय व्यय, वाहन मरम्मत मद, स्टेशनरी समेत तमाम अन्य खर्च के भुगतान में भी परेशानी हो रही है। पालिका का हर माह वेतन में तीन लाख रुपये से अधिक, कार्यालय, वाहन मरम्मत और अन्य मदों में करीब डेढ़ लाख रुपये खर्च होता है।