माइनस डिग्री से सामान्य नहीं पहुंच पा रहा लोहाघाट का पारा
चम्पावत(। जिले के पहाड़ी हिस्से में कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोहाघाट में चार दिन बाद भी माइनस डिग्री से सामान्य में पारा नहीं लुढ़क पाया है। लोहाघाट का तापमान बीते दो दिनों से -.2 डिग्री गिरा लेकिन पारा माइनस में ही रहा। यहां रविवार को -1़0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। कड़ाके की ठंडी और सर्द हवा के बीच लोगों की कंपकंपी टूट गई है। लोग अलाव का सहारा लेने लगे हैं। वहीं चम्पावत में 5़03 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। चम्पावत की अपेक्षा लोहाघाट में अधिक ठंडा है। जो कि रिकर्ड से भी पता चल रहा है। इसका कारण लोहाघाट शहर के चारों ओर से देवदार से घिरा होना भी बताया जाता है। हालांकि सुबह शाम ठंड के बाद दोपहर को चमकती धूप खिल रही है। इससे लोगों को राहत मिल रही है। ठंड के कारण अधिकतर बच्चों व बुजुर्गों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आगे कुछ दिन और कड़ाके की ठंड पड़ेगी।